लखनऊ, 25 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश विधान परिषद में मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विजय बहादुर पाठक ने प्रतिबंध के बावजूद राज्य में चीनी मांझे की ‘बड़े पैमाने पर’ बिक्री पर चिंता व्यक्त की।
पाठक ने बजट सत्र के छठे दिन नियम 110 (लोक महत्व के मामलों पर चर्चा की सूचना) के तहत उत्तर प्रदेश विधान परिषद में चीनी मांझे के मुद्दे पर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया।
पाठक ने कहा कि विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने सरकार को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
पाठक के मुताबिक उन्होंने सदन में कहा कि चीनी मांझे की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित होने के बावजूद हर साल मकर संक्रांति के आसपास बाजारों में इसकी बिक्री होती है। चीनी मांझे से बंधी पतंग की डोर अक्सर लोगों की मौत का कारण बनती है।
उन्होंने कहा कि चीनी मांझा सामान्य मांझे से काफी तीक्ष्ण होता है और यह मांझा आसानी से टूटता भी नहीं है। कई बार यह मांझा इंसानों और पक्षियों की मौत का कारण भी बन जाता है।
पाठक ने कहा कि चीनी मांझे की खरीद-फरोख्त पर पांच साल की कैद और एक लाख रुपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी चीनी मांझे की बिक्री और उपयोग बेरोकटोक जारी है।
भाषा सलीम आशीष
आशीष