शाहजहांपुर (उप्र), 14 अप्रैल (भाषा) शाहजहांपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक के एक समर्थक की कार के टायर में गर्म सरिया घुसाने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का मानना है कि यह घटना व्यक्तिगत दुश्मनी का नतीजा है।
उसने बताया कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 191 (2) (एकत्रित होना), 131 (हमला करना) और 324 (4) (संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह ‘प्रिंस’ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं आज दोपहर बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए आलिया अकबरपुर नवादा गांव में था, तभी अचानक अफरा-तफरी मच गई। किसी ने चिल्लाते हुए कहा, ‘भाजपा विधायक की गाड़ी तोड़ दो।’ ’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब मेरे समर्थकों ने जांच की तो उन्होंने पाया कि कार के टायर में लोहे की गर्म छड़ घुसी हुई थी।’’
उन्होंने दावा किया कि आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद हंगामा बढ़ गया।
सिंह ने कहा, ‘‘माहौल बेहद शत्रुतापूर्ण था। ऐसा लग रहा था कि कुछ लोग मुझ पर हमला करने को तैयार हैं। मेरे समर्थक किसी तरह मुझे सुरक्षित स्थान पर ले जाने में कामयाब रहे।’’
विधायक ने कहा कि यह कार अरिमर्दन प्रताप सिंह की है, लेकिन यात्रा के लिए अक्सर वह (विधायक) इसका इस्तेमाल करते हैं।
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से इस बात का पता नहीं चला है कि यह राजनीतिक रूप से प्रेरित हमला था।
द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कार अरिमर्दन प्रताप सिंह की है जिसका अपने रिश्ते के भाई जलवेंद्र सिंह के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। हमारी जांच से पता चला है कि जलवेंद्र ने धातु की छड़ को गर्म किया और वाहन के टायर को जानबूझकर क्षतिग्रस्त कर दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने जलवेंद्र सिंह को मौके पर ही हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि शुरुआती जांच में विधायक को निशाना बनाकर हमला किए जाने की बात सामने नहीं आई है, लेकिन हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं।’’
भाषा सं राजेंद्र सिम्मी
सिम्मी