मुंबई, सात फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धस ने शुक्रवार को मांग की कि वाल्मीक कराड का नार्को परीक्षण कराया जाए, जो बीड जिले में एक गांव के सरपंच की नृशंस हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में न्यायिक हिरासत में है।
कराड महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी सहयोगी है और दिसंबर 2024 में मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित जबरन वसूली मामले में कराड की गिरफ्तारी के बाद से आलोचनाओं के घेरे में हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मुंडे उसी जिले से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक हैं। विपक्ष सरपंच की हत्या की निष्पक्ष जांच के लिए मुंडे को हटाने की मांग कर रहा है।
बीड जिले के मसाजोग के सरपंच देशमुख को नौ दिसंबर को कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा पवनचक्की परियोजना का संचालन कर रही एक कंपनी से जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने को लेकर अपहृत कर लिया गया था और बाद में प्रताड़ित करने के पश्चात उनकी हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने अब तक सरपंच की हत्या के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी कृष्णा अंधाले अभी भी फरार है।
कराड को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह न्यायिक हिरासत में है।
धस ने बीड में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरपंच की बेरहमी से हत्या हुए दो महीने हो चुके हैं, लेकिन अंधाले अब भी फरार है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कराड का नार्को टेस्ट किया जाना चाहिए।’’
धस ने कहा कि अंधाले के दोस्तों ने मुंडे और कराड के बारे में समाचार देखने के लिए धारुर निवासी अशोक मोहिते पर हमला किया। उन्होंने कहा कि हमले के चलते मोहिते को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जबकि संदिग्धों को कर्नाटक में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की शिकायत के अनुसार, मुंडे के कथित समर्थक दो हमलावरों ने मोहिते को भी सरपंच जैसे अंजाम की धमकी दी थी।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप