भाजपा ने मनसे प्रत्याशी का किया समर्थन, शिवसेना विधायक सरवणकर बोले- चुनाव मैदान नहीं छोड़ेंगे

Ankit
2 Min Read


मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा) मुंबई की माहिम विधानसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे शिवसेना विधायक सदानंद सरवणकर ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट कर दिया कि वह अपनी पार्टी की सहयोगी भाजपा द्वारा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बेटे एवं इस सीट से मनसे उम्मीदवार अमित ठाकरे को समर्थन देने के बावजूद चुनाव मैदान से नहीं हटेंगे।


सरवणकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “मेरे चुनावी मुकाबले से हटने का कोई सवाल ही नहीं है।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी एवं राज्य में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ के प्रमुख घटक शिवसेना के सूत्रों ने कहा कि पार्टी मनसे उम्मीदवार अमित ठाकरे का समर्थन करने के पक्ष में है, जो पहली बार चुनावी मुकाबले में उतर रहे हैं, लेकिन सरवणकर की कीमत पर नहीं।

मनसे महायुति का हिस्सा नहीं है, लेकिन राज ठाकरे के नेतृत्व वाले इस दल ने इस वर्ष के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन किया था।

सूत्रों ने बताया कि शिवसेना ने मुंबई की शिवडी सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है, जिससे शिवसेना (यूबीटी) के अजय चौधरी और मनसे उम्मीदवार बाला नांदगांवकर के बीच सीधा मुकाबला होने का रास्ता साफ हो गया है और इससे एक तरह से मनसे को मदद मिलेगी।

भाजपा ने माहिम विधानसभा सीट से मनसे उम्मीदवार अमित ठाकरे को समर्थन देने की घोषणा की है, जो सरवणकर और विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) के महेश सावंत के खिलाफ मैदान में हैं।

इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि राज ठाकरे सत्तारूढ़ भाजपा की प्रशंसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह अपने बेटे अमित ठाकरे के चुनावी मुकाबले को लेकर चिंतित हैं।

महाराष्ट्र में नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि चार नवंबर है। 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और परिणाम तीन दिन बाद घोषित किए जाएंगे।

भाषा नोमान अमित

अमित



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *