नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर नयी दिल्ली सहित विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी कॉल करने और यह दावा करने का आरोप लगाया कि उनके वोट भाजपा द्वारा ‘‘रद्द’’ कर दिए गए हैं।
भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऐसी ही एक कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनायी, जिसमें एक व्यक्ति यह कहते हुए सुना गया, ‘‘आपका वोट भाजपा ने काट दिया है। ‘आप’ यह सुनिश्चित करेगी कि आपको आपका वोट वापस मिले।’’
कॉल करने वाले ने फोन उठाने वाले से आम आदमी पार्टी का समर्थन करने का आग्रह भी किया।
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को झूठे कॉल किए जा रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि भाजपा आप की सभी योजनाओं को खत्म कर देगी। यह सरासर झूठ है।’’
उन्होंने यह भी सवाल किया कि पार्टी को ‘‘गोपनीय मतदाता डेटा’’ कैसे प्राप्त हुआ। वर्मा ने कहा, ‘‘भारत के निर्वाचन आयोग के अलावा, यह डेटा किसी को भी प्रदान नहीं किया जाता है। केजरीवाल को मतदाताओं की संपर्क सूची कैसे मिली? इसकी जांच होनी चाहिए।’’
विधानसभा चुनाव में नयी दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार ने वर्मा ने आप पर झुग्गी-झोपड़ियों में कैलेंडर में लिपटे 500 रुपये बांटने का आरोप भी लगाया। उन्होंने दावा किया कि इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपों पर आप या दिल्ली पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
वर्मा ने कहा कि उन्होंने निर्वाचन आयोग को एक शिकायत दी है और उनकी पार्टी मामले की जांच की मांग करती है।
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर ‘‘निराधार’’ आरोप लगाने का इल्जाम मढ़ा और कहा कि भाजपा केजरीवाल को ‘‘अपशब्द कहने’’ पर ध्यान केंद्रित कर रही है, क्योंकि उसके पास दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के सामने रखने के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है।
वर्मा ने केजरीवाल पर विधायक के तौर पर उन्हें आवंटित निधि का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल न करने का भी आरोप लगाया। वर्मा ने आरोप लगाया, ‘‘पिछले पांच सालों में केजरीवाल को आवंटित 30 करोड़ रुपये की विधायक निधि में से केवल 6 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए हैं, जबकि बाकी 24 करोड़ रुपये ‘लैप्स’ (इस्तेमाल करने की अवधि समाप्त हो गई है) हो गए हैं।’
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद भाजपा नेता एवं पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने के अमेरिकी शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत किया।
त्रिवेदी ने कहा, ‘‘मोदी के नेतृत्व में सरकार आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। तहव्वुर राणा को भारत को सौंपने का फैसला हम सभी के लिए स्वागत योग्य है।’’
त्रिवेदी ने आप और कांग्रेस पर आतंकवाद को अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण देने वाली गतिविधियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। उन्होंने 2001 के संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ‘‘आतिशी के माता-पिता अफजल गुरु के लिए ‘क्षमा याचना’ की मांग करने वालों में शामिल थे।’’
आरोपों का जवाब देते हुए, आप ने बाद में जारी एक बयान में कहा कि ‘‘आगामी चुनावों और दिल्ली के लिए भाजपा के पास कोई एजेंडा या दृष्टि नहीं है।’’
बयान में कहा गया, ‘‘उनका (भाजपा) एकमात्र ध्यान हर सुबह उठकर अरविंद केजरीवाल को अपशब्द कहना है। क्या अरविंद केजरीवाल को अपशब्द कहकर दिल्ली आगे बढ़ेगी? यह अरविंद केजरीवाल ही हैं जिन्होंने दिल्ली के लोगों को 24 घंटे मुफ्त बिजली, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मोहल्ला क्लीनिक दिए हैं।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘भाजपा आप के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाती है और फिर भाग जाती है। सभी एजेंसियां भाजपा के अधीन हैं, लेकिन भाजपा नेताओं द्वारा किए गए विभिन्न अपराधों के खिलाफ कोई जांच नहीं की जाती है।’’
भाषा अमित वैभव
वैभव