भाजपा ने उप्र में मुख्यालय से लेकर बूथ स्तर तक मनाया अपना स्थापना दिवस

Ankit
3 Min Read


लखनऊ, छह अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस पर रविवार को पार्टी मुख्‍यालय से लेकर बूथ स्तर तक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया और ‍विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।


प्रदेश भर में भाजपा कार्यालयों पर पार्टी का झंडा फहराया तथा पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने आवास तथा प्रतिष्ठानों पर पार्टी का झंडा फहराकर और मिष्ठान खिलाकर स्थापना दिवस मनाया।

प्रदेश भाजपा की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह ने पार्टी का ध्वज फहराया और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज, प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ल, अनूप गुप्ता, संजय राय, राम प्रताप सिंह तथा प्रदेश सचिव शंकर गिरी, अर्चना मिश्रा,शिवभूषण सिंह व प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित तथा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल के साथ-साथ उप्र सरकार की राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम व राज्यसभा सदस्‍य बृजलाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चौधरी ने कहा कि करोड़ो कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और बलिदान के बाद आज भारतीय जनता पार्टी की पहचान विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में बनी है।

उन्होंने राम नवमी और पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की सर्वोच्च प्राथमिकता राष्ट्र प्रथम और जन सेवा की है।

भाजपा नेता ने कहा, “हमारी पार्टी का गठन जिन उद्देश्यों और संकल्पों के साथ हुआ था, उन्हें पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ हमने कार्य किया है।”

चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करना हो या अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण, “हमने अपने संकल्पों को पूरा करने का काम किया और जनता से किये वादों से हम पीछे नहीं हटे।”

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे पार्टी की विचारधारा के अनुरूप राष्ट्र सेवा व जनसेवा में सदैव अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहें।

रामपुर से मिली खबर के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रामपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यक्रम को संबोधित किया।

भाषा आनन्‍द नोमान

नोमान



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *