तिरुवनंतपुरम, 23 फरवरी (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर वामपंथियों की प्रतिक्रिया की आलोचना करने वाले इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के एक बयान का इस्तेमाल भाजपा ने रविवार को केरल में वामपंथियों और कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने ‘एक्स’ पर ‘पीटीआई’ का एक वीडियो साझा किया, जिसमें मेलोनी को रोम से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वाशिंगटन में ‘कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस’ (सीपीएसी) को संबोधित करते सुना जा सकता है।
जावड़ेकर ने वीडियो साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘जरूर देखें। आपको यह पसंद आएगा।’’
जावड़ेकर ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और माकपा के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भी ये पोस्ट टैग किया, जिसमें लिखा था, ‘‘इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने वर्तमान राष्ट्रवादी बनाम वामपंथी लड़ाई का संक्षेप में वर्णन किया।’’
इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने अपने संबोधन के दौरान वैश्विक स्तर पर रूढ़िवादियों के प्रति वामपंथियों के ‘‘दोहरे मानदंडों’’ की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्वयं उनके (मेलोनी) जैसे नेता आपस में सहयोग करते हैं, तो वामपंथी इसे ‘‘लोकतंत्र के लिए खतरा’’ बताते हैं।
मेलोनी ने यह भी कहा कि जब वामपंथी नेताओं के बीच इसी तरह का सहयोग होता है, तो उसकी प्रशंसा की जाती है। उन्होंने कहा कि ट्रंप की जीत से वामपंथी घबराए हुए हैं।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप