नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को क्षेत्र के विकास की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर हमला बोला।
तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में एक आरोपपत्र जारी किया जिसमें उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कथित अपर्याप्त बुनियादी ढांचे, पेयजल की उपलब्धता और जल निकासी से जुड़ीं समस्याओं, खराब सड़कों और ‘‘कमजोर’’ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली सहित कई मुद्दों को रेखांकित किया गया।
आप की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी है।
तिवारी ने ‘संजीवनी’ और ‘महिला सम्मान योजना’ जैसी ‘‘गैर-मौजूद कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर जनता को गुमराह करने’’ को लेकर भी आप सरकार की आलोचना की।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव