कोलकाता, 23 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुओं के बीच एकता का आह्वान करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को पूर्वी मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में ‘सनातनी एकजुटता’ रैली में हिस्सा लिया।
सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली में हिस्सा लिया, जो औद्योगिक शहर के दो किलोमीटर से अधिक क्षेत्र से होकर गुजरी और शहर के मध्य में समाप्त हुई।
यह रैली हल्दिया से भाजपा विधायक तापसी मंडल के एक सप्ताह पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद निकाली गई। शुभेंदु अधिकारी ने दो दिन पहले तामलुक में भी ऐसी ही रैली निकाली थी।
शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया, ‘‘ऐसी रैलियां सभी हिंदुओं की एकजुटता और अगले चुनावों में तृणमूल कांग्रेस शासन के पतन का प्रतीक हैं। ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की नीतियां और राज्य के विभिन्न हिस्सों में जिहादी तत्वों द्वारा हिंदुओं के खिलाफ किए जा रहे अत्याचारों पर आंखें मूंद लेना उनकी पार्टी को धूल चटा देगा।’’
भाजपा नेता ने कहा कि इस समय रैली के पीछे का तात्कालिक कारण हाल ही में होली/डोलजात्रा त्योहार के दौरान जिले में ‘‘जिहादियों द्वारा सनातनी हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार’’ है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘अगर पांच प्रतिशत और हिंदू वोट भाजपा की झोली में आते हैं, तो हम अगला विधानसभा चुनाव जीतेंगे।’’
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप