छत्रपति संभाजीनगर, 19 सितंबर (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रावसाहेब दानवे द्वारा कथित तौर पर छत्रपति संभाजीनगर के सिल्लोड को ‘पाकिस्तान’ कहने के विरोध में बृहस्पतिवार को मार्च निकाला गया।
सिल्लोड से शिवसेना विधायक और राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार ने दानवे की आलोचना करते हुए कहा कि विरोध में विरोध मार्च उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने निकाला न कि केवल उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने।
विरोध मार्च कस्बे में शिवाजी प्रतिमा से शुरू हुआ और स्थानीय तहसील कार्यालय पर समाप्त हुआ।
सत्तार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बयान से लोग बहुत नाराज हैं। दानवे ने सिल्लोड को तीन बार पाकिस्तान बताया। इस मुद्दे को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समक्ष उठाया जाएगा। उचित कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि दानवे जाति और धर्म की राजनीति कर रहे हैं।’’
वहीं बार-बार प्रयास के बावजूद दानवे से संपर्क नहीं हो सका।
भाषा
शुभम धीरज
धीरज