मेरठ,(उत्तर प्रदेश), 28 मार्च (भाषा) मेरठ में भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की उनकी पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा कथित तौर पर की गई नृशंस हत्या के संबंध में सोशल मीडिया पर आई मीम्स और पोस्ट की बाढ़ की कड़ी निंदा की।
स्थानीय भाजपा नेताओं ने केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ऐसे मीम्स और पोस्ट पर रोक लगने की मांग की है।
भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अंकित चौधरी की अगुवाई में शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने मेरठ जिला अधिकारी के माध्यम से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ऐसे मीम्स और पोस्ट पर रोक लगने की मांग की है।
चौधरी ने कहा, ‘‘…लाइक और कमेंट की चाहत में लोग अपनी मानवता खो चुके हैं। इसका ताजा उदाहरण मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में हुई भयावह हत्या है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उसके अवशेषों को एक ड्रम में भर दिया।’’
उन्होंने लिखा, ‘शोकग्रस्त परिवार के साथ खड़े होने के बजाय, लोग अपराध के बारे में मीम्स बना रहे हैं और उन्हें फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य मंचों पर साझा कर रहे हैं। यह न केवल पीड़ित परिवार का मजाक उड़ाता है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक छवि को भी नुकसान पहुंचाता है। हम उन सोशल मीडिया चैनलों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं जो मानवीय संवेदनशीलता को कम करते हैं।’’
भाषा सं जफर शोभना
शोभना