पटना, 24 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा बिहार के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गया जिला पहुंचे।
नड्डा शाम को गया हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
नड्डा ने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह ‘निजी’ यात्रा पर गया आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह मंगलवार को पटना से अपनी वापसी की उड़ान भरेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नड्डा पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में शामिल हो सकते हैं।
पटना के बापू सभागार में आयोजित इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी। समारोह में दुनिया भर से बड़ी संख्या में डॉक्टर शामिल होंगे।
भाषा सं अनवर आशीष
आशीष