(तस्वीर सहित)
नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को यहां प्रदर्शन किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत दिल्ली सरकार से आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तक महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता देने के उसके वादे पर स्पष्टीकरण की मांग की।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में ‘आप’ के विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया।
आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में योजना के क्रियान्वयन में देरी को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल उठाया।
उन्होंने कहा, ‘‘चार दिन और बचे हैं। दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि 2500 रुपये कब आयेंगे? मोदी जी ने गारंटी दी थी कि आठ मार्च को दिल्ली की सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपये की पहली किश्त आएगी। क्या मोदी जी की ये गारंटी पूरी होगी या एक बार फिर जुमला साबित होगी?’’
भाजपा ने आप पर पलटवार किया।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमारी पार्टी पर सवाल उठाने से पहले आतिशी को यह बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने महिलाओं को भत्ता क्यों नहीं दिया, जबकि उन्होंने स्वयं बजट 2024-25 में महिला सम्मान भत्ते के रूप में 1,000 रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान दिया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने 2022 के चुनाव के दौरान पंजाब में महिला मतदाताओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने का वादा करके ‘‘इसी तरह का खेल’’ खेला, लेकिन सरकार बनने के तीन साल बाद भी यह वादा पूरा नहीं किया गया।
सचदेवा ने कहा, ‘‘दिल्ली की महिलाओं ने ‘आप’ को नकार दिया है और अब पंजाब की महिलाएं फरवरी 2027 में राज्य में होने वाले चुनाव में पार्टी का सफाया कर देंगी।’’
कोंडली से ‘आप’ विधायक कुलदीप कुमार ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से वित्तीय सहायता की स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी जी ने कहा था कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजे जायेंगे। अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बताएं कि कहीं यह मोदी की गारंटी 15 लाख रुपये की तरह जुमला तो साबित होने नहीं जा रही है?’’
भाषा प्रीति वैभव
वैभव