मुंबई, 24 अक्टूबर (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रावसाहेब दानवे की बेटी संजना जाधव रविवार को एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो गईं।
संजना को छत्रपति संभाजीनगर जिले के कन्नड़ विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारे जाने की संभावना है।
नामांकन दाखिल करने में सिर्फ दो दिन बचे हैं, ऐसे में पूर्व सांसद राजेंद्र गावित और विलास तरे भी शिवसेना में शामिल हो गए हैं।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
भाषा योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल