पटना, एक जनवरी (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन ने बुधवार को दावा किया कि उसे हाल ही में आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षाओं में अनियमितताओं के ‘‘ठोस सबूत’’ मिले हैं।
मेहबूब आलम के नेतृत्व में भाकपा (माले) लिबरेशन के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गर्दनीबाग में प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, जहां करीब दो सप्ताह से चौबीसों घंटे आंदोलन चल रहा है।
भाकपा (माले) लिबरेशन के राज्य सचिव कुणाल ने कहा, ‘‘छात्रों ने 13 दिसंबर को राज्यभर में आयोजित बीपीएससी की 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में अनियमितताओं के ठोस सबूत सौंपे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी सबूतों का अध्ययन करेगी और आवश्यक कदम उठाएगी।’’
भाषा खारी सुरेश
सुरेश