भदोही में झगड़े की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला, तीन गिरफ्तार

Ankit
3 Min Read


भदोही (उप्र) दो अगस्‍त (भाषा) भदोही में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने कथित रूप से हमला कर दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में चार नामजद तथा 20 अज्ञात महिला-पुरुष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। शुक्रवार शाम को दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, घटना बृहस्पतिवार देर शाम शहर कोतवाली इलाके के पिपरिस क्षेत्र में तब हुई जब झगड़े की सूचना पर बाइक से आरक्षी परमानन्द वर्मा एवं होमगार्ड जवान दिनेश विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे।

कोतवाली के अपराध निरीक्षक शीतांशु शेखर पंकज ने बताया, “मोती लाल गौतम और उनकी पत्नी सीता देवी के साथ कुछ दबंग मारपीट कर रहे थे, तभी पीआरवी के सिपाही और होमगार्ड बाइक से पहुंचे और घायल पति -पत्नी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।”

उन्होंने बताया कि इसके बाद वे लोग विपक्षी मनोज यादव के घर पहुंच कर जानकारी ले रहे थे तभी 20 से 25 की संख्या में महिला और पुरुष ने विरोध करते हुए पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की शुरू कर दी।

पंकज ने बताया कि भीड़ ने देखते ही देखते लाठी-डंडों से उनपर हमला कर दिया और उनका बैज नोच कर फेंका और वर्दी फाड़ दी।

उन्होंने बताया कि दोनों कर्मी किसी तरह जान बचाकर भागे तो उनका कुछ दूर तक पीछा गया और लगभग एक घंटे तक भीड़ ने दोनों को घेरे रखा।

पंकज ने बताया कि दोनों ने किसी तरह नियंत्रण कक्ष को सूचना दी जिस पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उनकी जान बचाई जा सकी।

पुलिस अधिकारी ने बताया की इस मामले में आरक्षी परमानन्द वर्मा की तहरीर पर मनोज ,सूबेदार ,अनिल और कामेश्वर के खिलाफ नामजद तथा बीस अज्ञात महिला -पुरुष के खिलाफ शुक्रवार दोपहर को मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मनोज यादव फरार है जबकि उसकी पत्नी ,मां और साले को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *