भदोही (उप्र), 27 फरवरी (भाषा) श्रम विभाग और मानव तस्करी निरोधक इकाई द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी के दौरान यहां कोतवाली क्षेत्र में एक कालीन कारखाने से सात बाल श्रमिकों को बचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी जय प्रकाश सिंह और मानव तस्करी निरोधक इकाई के प्रभारी हर दत्त पांडे ने बताया कि जलालपुर मोहल्ले के निवासियों की शिकायत के बाद छापेमारी की गई। 11 से 14 साल की उम्र के ये बच्चे अकरम अंसारी की फैक्टरी में कालीन बुनते पाए गए।
सिंह ने कहा, ‘बचाए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जिसने मेडिकल जांच और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं का निर्देश दिया है।’
अधिकारियों के अनुसार, बचाए गए सभी बच्चे बिहार के मधुबनी जिले के हैं। उन्हें काम पर रखने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं जफर शोभना
शोभना