लंदन, 12 मार्च (एपी) ब्रिटेन की सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने इस सप्ताह की शुरुआत में मॉस्को में ब्रिटिश दूतावास के दो कर्मचारियों को निष्कासित किए जाने के जवाब में एक रूसी राजनयिक और अन्य राजनयिक के जीवनसाथी को निष्कासित कर दिया है।
बुधवार को एक बयान में विदेश कार्यालय ने कहा कि उसने ब्रिटेन में रूसी राजदूत आंद्रेई केलिन को ‘‘ब्रिटिश राजनयिकों के खिलाफ बढ़ते आक्रामक और समन्वित उत्पीड़न अभियान’’ के बाद तलब किया है।
बयान में कहा गया कि विदेश कार्यालय ‘‘तत्काल पारस्परिक कार्रवाई करते हुए एक रूसी राजनयिक और देश के एक अन्य राजनयिक के जीवनसाथी की मान्यता रद्द कर रहा है।’’
एपी शफीक अमित
अमित