लंदन, 22 मार्च (भाषा) ब्रिटिश सरकार ने शनिवार को देश की ‘‘ऊर्जा संकट से निपटने की क्षमता एवं तैयारी’’ की जांच के आदेश दिए।
ब्रिटिश सरकार ने विद्युत उपकेंद्र में आग लगने के कारण हीथ्रो हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन लगभग एक दिन के लिए बंद होने के बाद यह कदम उठाया। घटना से आपदाओं या महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों पर हमलों से निपटने की ब्रिटेन की क्षमता को लेकर चिंताएं पैदा हो गई थीं।
इस बीच, हीथ्रो हवाई अड्डे ने शनिवार को कहा कि विमानों का परिचालन पूर्ण रूप से बहाल हो गया है, लेकिन हजारों यात्री अभी भी फंसे हुए हैं और विमानन कंपनियों ने चेतावनी दी है कि गंभीर व्यवधान कई दिनों तक जारी रहेगा, क्योंकि वे विमानों और चालक दल को स्थानांतरित करने और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
ऊर्जा मंत्री एड मिलिबैंड ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय ऊर्जा प्रणाली संचालक, जो ब्रिटेन के गैस और बिजली नेटवर्क की देखरेख करता है, से आग की ‘तत्काल जांच’ करने को कहा है, ताकि ‘‘महत्वपूर्ण राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे के लिए ऊर्जा लचीलेपन पर सीखे जाने वाले व्यापक सबक को समझा जा सके।’’
मिलिबैंड ने कहा, ‘‘सरकार हीथ्रो में जो कुछ हुआ उसकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कृतसंकल्पित है।’’
एपी धीरज पारुल
पारुल