ब्रिगेडियर लिड्डर जनरलों और हवलदारों के साथ समान रूप से मिलते थे: सेना प्रमुख |

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शनिवार को कहा कि ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर एक शालीन और समर्पित पारिवारिक व्यक्ति थे जो जनरलों तथा हवलदारों के साथ समान और सहज रूप से घुलमिल जाते थे।


उनकी पत्नी गीतिका लड्डर द्वारा लिखित ‘आई एम ए सोल्जर्स वाइफ: द लाइफ एंड लव ऑफ टोनी लिड्डर’ नामक संस्मरण के विमोचन कार्यक्रम में अपने संबोधन में सेना प्रमुख ने दिवंगत अधिकारी की प्रशंसा की। सेना प्रमुख ने कहा कि पेशेवर उपलब्धि से परे लिड्डर की मानवता उन्हें वास्तव में दूसरों से अलग करती थी।

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर ब्रिगेडियर लिड्डर, देश के पहले प्रमुख रक्षाध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कई अन्य लोगों की मौत हो गई थी।

गीतिका लिड्डर ने अपने संबोधन में उस बात को याद किया जो उन्होंने तब सार्वजनिक रूप से मीडिया से कही थी कि ‘‘मैं एक सैनिक की पत्नी हूं और मैं उन्हें मुस्कुराते हुए विदा करूंगी।’’

जनरल द्विवेदी ने अपने संबोधन में 2021 में घटना के ठीक बाद दिखाए गए गीतिका के साहस और धैर्य के लिए उनकी सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने त्रासदी के बाद खुद को जिस शांति के साथ संभाला उसे कौन भूल सकता है। इसके अलावा आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्ल्यूडब्ल्यूए) की सच्ची सदस्य के रूप में वह अन्य महिलाओं को उनके अत्यधिक दुःख के क्षण में सांत्वना प्रदान करने के लिए आगे बढ़ीं।’’

जनरल ने याद किया कि वह धरती पर मौजूद किसी चीज के बारे में उनके साथ चर्चा कर सकते थे, चाहे वह सामरिक हो या भू-रणनीति।

सेना प्रमुख ने गीतिका की ओर से संस्मरण में दर्शाए गए प्यार और समर्पण का भी जिक्र किया।

दूसरी पीढ़ी के सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर लिड्डर (मित्रों और सहकर्मियों के बीच ’टोनी लिड्डर’ के रूप में लोकप्रिय) दुर्घटना के समय सीडीएस जनरल रावत के स्टाफ में कार्यरत थे। लिड्डर ने कजाकिस्तान में रक्षा अताशे के रूप में भी सेवा दी थी और सैन्य इतिहास में उनकी गहरी रुचि थी।

भाषा संतोष नरेश

नरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *