कोलकाता, दो अप्रैल (भाषा) टी20 क्रिकेट में अधिकतर आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिलती है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर (मार्गदर्शक) ड्वेन ब्रावो ने बुधवार को अपने बल्लेबाजों को याद दिलाया कि अगर ‘बेसिक्स’ को नजरअंदाज किया जाए तो हर समय आक्रामक बने रहना ‘क्रिकेट नहीं’ है।
बल्लेबाजों के आक्रामक रवैये के कारण टीम को मौजूदा आईपीएल में तीन मैच में से दो में हार का सामना करना पड़ा है और स्पष्ट रूप से ब्रावो इस रवैये से प्रभावित नहीं हैं।
मौजूदा सत्र में गत चैंपियन टीम का सर्वोच्च स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ आठ विकेट पर 174 रन रहा जबकि मुंबई इंडियन्स ने उन्हें सिर्फ 116 रन पर ढेर कर दिया था।
विरोधी के मैदान पर दो मैच खेलने के बाद केकेआर अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने को तैयार है। सनराइजर्स ने दो सत्र में दो बार 280 रन के आंकड़े को पार किया है।
ब्रावो ने ‘बेसिक्स’ पर टिके रहने के महत्व पर जोर दिया।
ब्रावो ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जहां तक हमारे बल्लेबाजी समूह की बात है, हां, हमारे पास एक आक्रामक बल्लेबाजी क्रम है लेकिन यह क्रिकेट नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी टीम और खासकर बल्लेबाजों को मेरा संदेश यह है कि खेल की बुनियादी बातों की अब भी जरूरत है। खेल की समझदारी की अब भी जरूरत है।’’
इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘इन लोगों को खुद को स्थिति के अनुसार खेलना होगा। इसलिए जो मैच हम हारते हैं, वे सब सीखने जैसा है। जब आप क्रिकेट की बात करते हैं तो उन्हें इस बात का सबूत मिलना चाहिए कि हम एक बल्लेबाजी समूह के रूप में क्यों विफल हो रहे हैं। अब कोच के रूप में हमारे लिए खेल का विश्लेषण जरूरी है, इसे थोड़ा सरल बनाना और यह भरोसा दिलाना महत्वपूर्ण है कि टी20 में क्रिकेट शॉट भी जरूरी हैं।’’
हालांकि ब्रावो ने सिर्फ दो मैच के आधार पर टीम का मूल्यांकन करने से इनकार किया।
उन्होंने कहा, ‘‘एक ऐसे टूर्नामेंट में जहां 14 मैच होते हैं, आप सिर्फ दो मैच के आधार पर किसी खिलाड़ी का मूल्यांकन नहीं कर सकते जिसने पिछले कई वर्षों में सफलता हासिल की है।’’
ब्रावो ने कहा, ‘‘आईपीएल में आप किसी खिलाड़ी के सभी 14 मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं कर सकते लेकिन उन्हें प्रोत्साहित करते रहना और उन्हें याद दिलाना जरूरी है कि वे कितने महान हैं। वे पहले ही आईपीएल में सफल हो चुके हैं। और बस उन्हें समर्थन देने की जरूरत है।’’
केकेआर के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया से उम्मीद की जा रही थी कि वे गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे क्योंकि फेंचाइजी ने मिचेल स्टार्क को अपने साथ बरकरार नहीं रखा।
हालांकि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज अब भी पीठ की चोट से उबर रहा है। ब्रावो ने फिटनेस अपडेट देते हुए कहा कि नोर्किया वापसी के करीब हैं।
ब्रावो ने कहा, ‘‘फिजियो को ही बेहतर पता होगा कि उसे कितना समय लेगा। लेकिन फिलहाल हम सभी उसके काम करने के तरीके और उसकी गेंदबाजी से प्रभावित हैं। लेकिन चयन टीम संयोजन और विरोधी टीम पर भी निर्भर करता है। फिटनेस के दृष्टिकोण से मुझे लगता है कि वह बहुत करीब है और खेलने के लिए लगभग तैयार है।’’
सनराइजर्स ने भी अपने तीन में से दो मैच गंवाए हैं। दोनों हार पिछले दो मुकाबलों में मिली हैं। उनके क्षेत्ररक्षण कोच रेयान कुक ने कहा कि टीम अपने आक्रामक क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्ध है।
कुक ने कहा, ‘‘हम बस उसी शैली का क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं जो हमें खेलना पसंद है। हमारी टीम आक्रामक शैली के लिए उपयुक्त है। हम 300 या ऐसे किसी भी स्कोर के बारे में बात नहीं करते। अगर आप पिछले साल को भी देखें तो बल्लेबाजी इकाई का प्रदर्शन कुछ उतार-चढ़ाव वाला रहा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इतने आक्रामक तरीके से खेलते हैं और गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करते रहते हैं तो ऐसा होना तय है। हमने एक मैच में 190 और पिछले मैच में केवल 160 रन बनाए।’’
कुक ने ‘स्थानीय खिलाड़ी’ मोहम्मद शमी के अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने का समर्थन किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मोहम्मद शमी एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्होंने कई वर्षों तक खुद को साबित किया है। यह पिच उनके अनुकूल होगी। यह दर्शाता है कि यहां अच्छी लेंथ की जरूरत है। इसलिए कल उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार है।’’
भाषा सुधीर पंत
पंत