ब्राजील में अधिकारियों ने विमान हादसे की जांच शुरू की |

Ankit
3 Min Read


विन्हेडो, 10 अगस्त (एपी) ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में शुक्रवार को हुए विमान हादसे में 62 लोगों की मौत के मामले में अधिकारियों ने कारणों का पता लगाने के लिये जांच शुरू की।


विमानन कंपनी वेपास ने बताया कि ‘एटीआर72’ विमान में 58 यात्री और चालक दल के चार सदस्य मौजूद थे। उसने बताया कि विमान साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारूलोस की ओर जा रहा था तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

प्रारंभ में कंपनी ने कहा था कि उसके विमान में 62 यात्री थे, फिर उसने संख्या को संशोधित कर 61 कर दिया और शनिवार को सुबह एक बार फिर संख्या बढ़ा दी, जब उसने पाया कि कॉन्स्टेंटिनो थे माइया नामक यात्री का नाम उसकी मूल सूची में नहीं था।

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दर्ज की गई तस्वीरों में विमान चक्कर लगाते और सीधे नीचे गिरते हुए नजर आया। इसके बाद वह मुहल्ले के अंदर ज़मीन पर गिर गया और आग से जलकर नष्ट हो गया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि जमीन पर लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

दक्षिणी गोलार्ध की सर्दी में जब बचावकर्मी घटनास्थल से पहला शव निकाल रहे थे तब वहां बारिश हो रही थी।

ब्राजील के टेलीविजन नेटवर्क ग्लोबो ने मौसम विज्ञान केंद्र की शुक्रवार की रिपोर्ट को लेकर कहा कि इसमें “विन्हेडो क्षेत्र में बर्फ जमने की संभावना की पुष्टि हुई है” और स्थानीय मीडिया ने विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि बर्फ जमना ही दुर्घटना का संभावित कारण है।

लेकिन ब्राजील के विमानन विशेषज्ञ लिटो सूसा ने आगाह किया कि अकेले मौसम संबंधी परिस्थितियां यह बताने के लिए पर्याप्त नहीं होंगी कि विमान शुक्रवार को इस तरह क्यों गिरा। सूसा ने ‘एपी’ को फोन पर बताया, “केवल तस्वीरों के आधार पर हवाई दुर्घटना का विश्लेषण करने से कारणों के बारे में गलत निष्कर्ष निकल सकते हैं।”

विन्हेडो में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए साओ पाउलो के सार्वजनिक सुरक्षा सचिव गिलहर्मे डेर्राइट ने कहा कि विमान का ‘ब्लैक बॉक्स’ बरामद कर लिया गया है, जो स्पष्टतः संरक्षित अवस्था में है।

वेपास के परिचालन निदेशक मार्सेलो मौरा ने शुक्रवार रात संवाददाताओं को बताया कि, हालांकि बर्फ के पूर्वानुमान थे, लेकिन वे विमान (संचालन) के लिए स्वीकार्य स्तर के भीतर थे।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *