नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) भारत में अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि उसकी वाणिज्य दूतावास टीम ‘बॉट्स’ द्वारा निर्धारित लगभग दो हजार ‘वीजा अपॉइंटमेंट’ को ‘रद्द’ कर रही है। अमेरिकी दूतावास ने जोर देकर कहा कि उसकी वीजा निर्धारण प्रणाली का उल्लंघन करने वाले एजेंट तथा ‘फिक्सर’ के प्रति वह ‘बिल्कुल बर्दाश्त नहीं’ करने की नीति अपनाएगा।
दूतावास ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए एक नोटिस में यह जानकारी दी।
अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की।
दूतावास ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘भारतीय वाणिज्य दूतावास की टीम, ‘बॉट्स’ द्वारा निर्धारित लगभग दो हजार ‘वीजा अपॉइंटमेंट’ को रद्द कर रही है। हम उन एजेंट और ‘फिक्सर’ को ‘बिल्कुल बर्दाश्त नहीं’ करते जो हमारी निर्धारण प्रणाली की नीतियों का उल्लंघन करते हैं।’’
पोस्ट में साझा किए गए नोटिस में रेखांकित किया गया है कि टीम ने उन लोगों की पहचान की है जिन्होंने लगभग दो हजार ‘वीजा अपॉइंटमेंट’ तय किए और हमारी निर्धारण प्रणाली की नीतियों का उल्लंघन किया।
इसमें कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से इन ‘अपॉइंटमेंट’ को रद्द किया जा रहा है। ‘वीजा अपॉइंटमेंट’ का मतलब मुलाकात निर्धारित करने से है जो अक्सर वीजा आवेदन केंद्र (वीएसी) पर या दूतावास में होती है।
भाषा यासिर संतोष
संतोष