नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का जनवरी-मार्च तिमाही में ऋण 17.84 प्रतिशत बढ़कर 2.40 लाख करोड़ रुपये हो गया।
बीओएम ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।
बैंक ने कहा कि 31 मार्च, 2024 के अंत तक उसका बकाया ऋण 2.03 लाख करोड़ रुपये था।
पुणे मुख्यालय वाले इस ऋणदाता ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल जमा राशि 13.45 प्रतिशत बढ़कर 3.07 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही के अंत तक यह 2.70 लाख करोड़ रुपये थी।
इसके चलते बैंक का कुल कारोबार (कुल ऋण व जमा) मार्च, 2024 के अंत में 4.74 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 15.3 प्रतिशत बढ़कर 5.47 लाख करोड़ रुपये हो गया।
सूचना के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में चालू खाता और बचत खाता (सीएएसए) अनुपात सुधरकर कुल जमा का 53.29 प्रतिशत हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में यह 52.73 प्रतिशत था।
चौथी तिमाही में ऋण-जमा अनुपात भी सालाना आधार पर 75.22 प्रतिशत से बढ़कर 78.14 प्रतिशत हो गया।
भाषा निहारिका अजय
अजय