बैंक अधिकारियों के संघ की दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की धमकी

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) बैंक अधिकारियों के संगठन अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) ने सप्ताह में पांच कामकाजी दिन और सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती सहित विभिन्न मांगों को लेकर 24-25 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल की धमकी दी है।


इसके अलावा, परिसंघ ने कामकाज के प्रदर्शन की समीक्षा और प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) पर वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के हालिया निर्देशों को तत्काल वापस लेने की मांग की है, जो नौकरी की सुरक्षा को खतरा पहुंचाते हैं तथा कर्मचारियों के बीच विभाजन उत्पन्न करते हैं।

एआईबीओसी ने इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारी/अधिकारी निदेशकों के पदों को भरने तथा भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के साथ लंबित शेष मुद्दों के समाधान पर भी जोर दिया।

अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) ने बयान में कहा, कार्यकारी समिति ने दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का प्रस्ताव रखा है, जो संभवतः 24-25 फरवरी, 2025 के लिए निर्धारित है। अगर जरूरत पड़ी तो और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। इस महीने हड़ताल का नोटिस मिलने के बाद आंदोलन संबंधी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।

परिसंघ ने आरोप लगाया कि नीतिगत मामलों में वित्तीय सेवा विभाग द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के सूक्ष्म प्रबंधन से संबंधित बोर्डों की स्वायत्तता कमजोर हो रही है।

भाषा निहारिका अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *