अमरावती, 31 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश कांग्रेस के नेता एन तुलसी रेड्डी ने बेरोजगारी की बढ़ती समस्या के बावजूद लोगों से बार-बार अधिक बच्चे पैदा करने की अपील करने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की आलोचना की और इसे ‘हास्यास्पद’ बताया।
विजयवाड़ा स्थित आंध्र रत्न भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए रेड्डी ने आरोप लगाया कि आजीविका के अवसरों की कमी के कारण युवा नशे की लत में पड़ते जा रहे हैं।
उन्होंने दावा किया, ‘‘नायडू बार-बार जनसंख्या बढ़ाने के लिए अधिक बच्चे पैदा करने की वकालत कर रहे हैं जो हास्यास्पद है। वो भी ऐसे वक्त में जब राज्य में और देश में लोगों के लिए, खासकर युवाओं के लिए आजीविका या रोजगार के अवसर नहीं हैं।’’
कांग्रेस नेता के अनुसार दुनियाभर में स्थानीय लोगों को रोजगार और आजीविका प्रदान करने की भावना बढ़ रही है, वहीं ऐसे हालात बन गए हैं जहां अमेरिका और अन्य देशों से नौकरी छोड़कर भारतीय लौट रहे हैं।
भाषा वैभव अविनाश
अविनाश