नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) कृषि उत्पाद कंपनी बेयर क्रॉपसाइंस लिमिटेड का चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत घटकर 254.2 करोड़ रुपये रह गया।
पिछले साल की समान अवधि में उसका शुद्ध मुनाफा 328.5 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में उसकी कुल आय घटकर 1,658.7 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,760.3 करोड़ रुपये थी।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम