पालघर (महाराष्ट्र), 28 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में अपनी बेटियों से दुष्कर्म करने और पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में 56 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस ने छोटा राजन गिरोह से जुड़े आरोपी को बृहस्पतिवार को सिंधुदुर्ग जिले से गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ निरीक्षक अविराज कुर्हाड़े ने बताया कि आरोपी ने 2018 से फरवरी 2025 के बीच कई बार अपनी दो बड़ी बेटियों का यौन उत्पीड़न किया और उनमें से एक को गर्भपात के लिए मजबूर किया।
उन्होंने बताया कि उसने पत्नी को भी पीटा और उसे प्रताड़ित किया तथा अपनी 16 एवं 12 साल की दो नाबालिग बेटियों से छेड़छाड़ की।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ पालघर, कर्जत, कणकवली और सायन के थाने में छह मामले दर्ज हैं।
भाषा सिम्मी जोहेब
जोहेब