बेंगलुरु, 25 फरवरी (भाषा) बेंगलुरु में एक नाबालिग लड़की पर कथित तौर पर यौन हमला करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि बोम्मनहल्ली थाने के कांस्टेबल अरुण थोनेपा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, यह मामला 13 फरवरी को तब सामने आया जब 17 वर्षीय लड़की, जिसका पिछले महीने उसके पड़ोसी ने ‘यौन शोषण’ किया था, ने दावा किया कि कांस्टेबल ने उसे न्याय दिलाने में मदद करने के बहाने उसके परिवार से संपर्क किया।
लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कांस्टेबल उसे एक ‘लॉज’ में ले गया तथा शराब पिलाने के बाद उसपर यौन हमला किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल ने पीड़िता को धमकी भी दी कि वह घटना के बारे में किसी को न बताए, वरना वह उसका निजी वीडियो लीक कर देगा।
उन्होंने कहा कि जैसे ही यह मामले पुलिस के संज्ञान में आया, उसने पीड़िता के पड़ोसी और कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप