बेंगलुरू, दो अप्रैल (भाषा) मेजबान बेंगलुरू एफसी ने बुधवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण में एफसी गोवा के खिलाफ 2-0 की शानदार जीत के साथ बढ़त हासिल कर ली।
दोनों टीमों के बीच शुरू से ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बेंगलुरू एफसी ने 42वें मिनट में एफसी गोवा के डिफेंडर संदेश झिंगन के आत्मघाती गोल से बढ़त बनाई।
बेंगलुरु की टीम मध्यांतर तक एक गोल से आगे थी। एडगर मेंडेज़ (51वें मिनट) ने दूसरे हाफ के शुरू में उसकी बढ़त दोगुनी कर दी। गोवा की टीम ने इसके बाद वापसी के लिए कुछ अच्छे प्रयास किये लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।।
भाषा
पंत सुधीर
सुधीर