नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) पंजाब एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में शनिवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बेंगलुरु एफसी को 3-2 से शिकस्त दी।
पंजाब की टीम ने सात मैचों के लंबे अंतराल के बाद जीत का स्वाद चखा है। टीम की जीत में असमीर सुलजिक (पेनल्टी किक) ने 55वें, फिलिप मृजलजक ने 79वें और कप्तान लुका माजसेन ने 90+6वें मिनट में गोल किए। बतौर स्थानापन्न खिलाड़ी मैदान पर उतरने वाले कप्तान लुका माजसेन को निर्णायक गोल करने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
बेंगलुरु के लिए एडगर मेंडेज (49वां मिनट) और राहुल भेके (90+2 मिनट) ने गोल किये।
पंजाब एफसी 17 मैचों में सात जीत, दो ड्रा और आठ हार से 23 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर बरकरार है।
बेंगलुरू एफसी 19 मैचों में आठ जीत, चार ड्रा और सात हार से 28 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता