नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) फिल्म ‘‘बुर्का सिटी’’ के निर्देशक फैब्रिस ब्रैक का कहना है कि वह इस बात से हैरान हैं कि फिल्म ‘‘लापता लेडीज’’ की कहानी उनकी 2019 की अरबी लघु फिल्म से कितनी मिलती-जुलती है।
इस सप्ताह की शुरुआत में कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने ‘‘बुर्का सिटी’’ का एक छोटा क्लिप साझा किया, जिसमें दोनों फिल्मों की कहानियों के बीच समानताएं बताई गईं।
किरण राव द्वारा निर्मित फिल्म ‘‘लापता लेडीज’’ की कहानी लिखने वाले बिप्लब गोस्वामी ने शनिवार को उन दावों को खारिज कर दिया कि फिल्म का कथानक चोरी किया गया है।
वर्ष 2024 में रिलीज हुई ‘‘लापता लेडीज’’ एकेडमी पुरस्कार, 2025 में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी।
ब्रैक ने कहा कि उन्हें तीन अप्रैल (बृहस्पतिवार) तक ‘‘लापता लेडीज’’ फिल्म के बारे में कुछ भी पता नहीं था।
फिल्म निर्माता ब्रैक ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘जब मुझे पता चला, तो मैं हैरान और दुखी दोनों था, खासकर तब जब मुझे पता चला कि यह फिल्म भारत में बहुत सफल रही है और ऑस्कर की दौड़ में भी शामिल थी। जहां तक मेरा सवाल है, मैं ‘बुर्का सिटी’ को एक फीचर फिल्म के रूप में फिल्माने के लिए बातचीत कर रहा था। लेकिन क्या अब यह संभव है?’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने (लापता लेडीज) फिल्म देखी और मैं यह देखकर आश्चर्यचकित और हैरान था कि इसकी कहानी मेरी फिल्म से कितनी मिलती-जुलती है, हालांकि कहानी को भारतीय संस्कृति के अनुरूप ढाला गया था, फिर भी मेरी लघु फिल्म के कई पहलू इसमें स्पष्ट रूप से मौजूद थे।’’
ब्रैक के अनुसार, ‘‘बुर्का सिटी’’ की कहानी 2017 में लिखी गई थी, फरवरी 2018 में शूट की गई थी और 2019 में दुनिया भर के समारोहों में प्रस्तुत की गई थी।
गोस्वामी ने अपने ‘इंस्टाग्राम’ पेज पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि ये आरोप पूरी तरह से ‘‘झूठे’’ हैं। लेखक ने कहा कि उन्होंने पहली बार तीन जुलाई, 2014 को ‘स्क्रीनराइटर एसोसिएशन’ (एसडब्ल्यूए) के साथ ‘‘लापता लेडीज’’ का विस्तृत सारांश पंजीकृत किया था, जिसमें पूरी कहानी को ‘टू ब्राइड्स’ शीर्षक के साथ रेखांकित किया गया था।
भाषा शफीक नरेश
नरेश