नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की खेल एवं चिकित्सा विज्ञान टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह के चयन पर फैसला करने की जिम्मेदारी अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति पर छोड़ दी है।
किसी खिलाड़ी की क्रिकेट में वापसी को मंजूरी देने से पहले एनसीए फिटनेस के दो मापदंडों की जांच करता है।
ऐसा माना जाता है कि बुमराह के स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच रजनीकांत और फिजियो तुलसी के मार्गदर्शन में अपनी पीठ के निचले हिस्से की चोट के लिए रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद उन्हें चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित कर दिया गया था।
हालांकि इस बात पर अब भी संदेह बना हुआ है कि चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले वह गेंदबाजी के लिए फिट हैं या नहीं।
गेंद अब अगरकर के पाले में डाल दी गई है और पता चला है कि अहमदाबाद में मौजूद चयन समिति के अध्यक्ष ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के साथ इस मुद्दे पर बात की है।
इस बात पर बहस चल रही है कि क्या बुमराह को लेना उचित होगा जो पूरी तरह फिट नहीं हैं। या फिर हर्षित राणा जैसे नए गेंदबाज को चुना जाए जो पूरी तरह से फिट हैं। लेकिन अगर बुमराह उपलब्ध हैं तो कोई उन्हें टीम में शामिल करने का मौका नहीं छोड़ना चाहेगा।
राणा रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं और बुमराह के बाहर होने की स्थिति में टीम में जगह बना सकते हैं।
भारत मंगलवार आधी रात तक टूर्नामेंट के लिए अपनी अंतिम टीम भेजेगा और आईसीसी बुधवार को इसे जारी करेगा।
भाषा सुधीर
सुधीर