मुंबई, पांच अप्रैल (भाषा) शिवसेना के नेता राहुल कनाल ने शनिवार को दावा किया कि ‘बुकमायशो’ ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का नाम अपने ‘टिकटिंग प्लेटफार्म’ और कलाकारों की सूची से हटा दिया है।
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सोशल मीडिया प्रभारी कनाल ने ‘बुकमायशो’ के सीईओ आशीष हेमराजानी को इसके लिए धन्यवाद दिया।
संपर्क करने पर ‘बुकमायशो’ की टीम ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
कनाल ने हेमराजानी को लिखे पत्र में कहा कि वह लगातार समर्थन देने के लिए ‘बुकमायशो’ की टीम को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शांति बनाए रखने और साथ ही हमारी भावनाओं का सम्मान करने में आपका विश्वास महत्वपूर्ण रहा है।’’
उन्होंने कहा कि मुंबई के लोग हर तरह की कला से प्यार करते हैं और उसमें विश्वास करते हैं, लेकिन व्यक्तिगत एजेंडे में नहीं।
कनाल पर शिवसैनिकों के साथ मिलकर उस स्टूडियो में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया था, जहां कामरा ने प्रस्तुति दी थी, जिसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।
मुंबई पुलिस ने कामरा को तीन नोटिस जारी कर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने को कहा है, लेकिन वह किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दे रहे हैं।
भाषा
शुभम देवेंद्र
देवेंद्र