मुंबई, 25 सितंबर (भाषा) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में 20 प्रतिशत बढ़कर 4,026 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है।
बैंक ने बुधवार को बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसकी कुल आमदनी 79 प्रतिशत उछाल के साथ 31,942 करोड़ रुपये रही।
सिडबी का मुख्यालय लखनऊ में है।
बैंक ने कहा कि मार्च, 2024 तक उसका परिसंपत्ति आधार 30 प्रतिशत बढ़कर 5.22 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4.02 लाख करोड़ रुपये था।
पिछले वित्त वर्ष में बैंक का ऋण पोर्टफोलियो 28 प्रतिशत बढ़कर 4.56 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3.56 लाख करोड़ रुपये था।
बैंक ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के अंत तक उसका सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 0.02 प्रतिशत था।
बयान के अनुसार, बैंक ने अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में पिछले वित्त वर्ष (2023-24) के लिए 20 प्रतिशत लाभांश की भी घोषणा की है।
भाषा अनुराग अजय
अजय