छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र), तीन फरवरी (भाषा) सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे का नाम बीड जिले में एक कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र पर छपा है जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेश धस ने कहा कि फडणवीस बुधवार को बीड जिले के अष्टी कस्बे में एक सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करेंगे।
धस हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार एक आरोपी के साथ मुंडे के कथित संबंधों को लेकर लगातार उन पर निशाना साधते रहे हैं।
अष्टी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले धस ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
धस ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में बीड जिले के दो मंत्रियों (धनंजय मुंडे और पंकजा मुंडे) के नाम हैं।’’
आगामी कार्यक्रम के बैनर से धनंजय और पंकजा की तस्वीरें गायब होने के बारे में पूछे जाने पर धस ने कहा कि हो सकता है कि कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें हटा दिया हो।
उन्होंने दिवंगत सरपंच के भाई द्वारा किए गए कथित दावे को दोहराया, जिन्होंने दावा किया था कि भगोड़े आरोपी कृष्ण अंधाले ने हत्या मामले में सबूत नष्ट कर दिए होंगे।
भाषा आशीष प्रशांत
प्रशांत