बीड में मस्जिद में जिलेटिन की छड़ों से विस्फोट, ग्रामीणों ने बनाए रखा सांप्रदायिक सद्भाव

Ankit
5 Min Read


मुंबई, 30 मार्च (भाषा)महाराष्ट्र के बीड जिले में गुड़ी पड़वा और ईद से पहले एक मस्जिद के भीतर छुपाकर रखी गई जिलेटिन की छड़ों में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को धमाका हो गया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि गेवराई तहसील के अर्धा मसला गांव की मस्जिद में शनिवार-रविवार की रात करीब ढाई बजे हुए विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ है लेकिन मस्जिद का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

तनाव के बीच हिंदू और मुस्लिम समुदायों के ग्रामीणों ने यह सुनिश्चित किया कि स्थिति और न बिगड़े। उन्होंने एक शांति समिति की बैठक आयोजित की और क्षतिग्रस्त ढांचे की मरम्मत करने का फैसला किया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपियों की पहचान विजय राम गव्हाणे (22) और श्रीराम अशोक सागडे (24) के रूप में हुई है। दोनों ने शनिवार रात को ‘ संदल’ जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई हाथापाई के बाद मस्जिद को उड़ाने का कथित तौर पर प्रयास किया। दोनों व्यक्ति बीड के जिले के गेवराई तालुका के निवासी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक आरोपियों में से एक ने पीछे के रास्ते से मस्जिद में प्रवेश किया और जिलेटिन की छड़ें रखीं, जिसके परिणामस्वरूप विस्फोट हुआ।

अधिकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान ने रविवार तड़के करीब चार बजे तलवाड़ा पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कावंट और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

अधिकारी के अनुसार, बम निरोधक दस्ते के साथ फॉरेंसिक वैज्ञानिकों का दल भी मौके पर पहुंचा।

कंवट ने कहा, ‘‘आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’

उन्होंने लोगों से अफवाह फैलाने से बचने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अधिकारियों के साथ सहयोग करने का भी आग्रह किया।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने मस्जिद में पीछे के रास्ते से प्रवेश किया और कथित तौर पर कुछ जिलेटिन की छड़ें रखीं, जिसके कारण विस्फोट हुआ।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोटक सामग्री मस्जिद के अंदर छिपाकर कर रखी गई थी तथा विस्फोट तार के माध्यम से किया गया था।

ग्रामीणों ने बताया कि ‘संदल’ जुलूस के दौरान हुआ विवाद विस्फोट का कारण हो सकता है।

इस गांव में सांप्रदायिक सौहार्द का इतिहास रहा है, जहां हिंदू और मुसलमान पारंपरिक रूप से एक साथ त्योहार मनाते हैं। गुड़ी पड़वा के दौरान, हिंदू पारंपरिक रूप से मस्जिद के पास हजरत सैयद बादशाह दरगाह पर जाते हैं।

एक ग्रामीण ने बताया कि सुबह शांति समिति की बैठक के बाद क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत नई टाइलों से कर दी गई।

मुस्लिम समुदाय ने मस्जिद में दोपहर की नमाज अदा की।

सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ है जिसमें एक बुजुर्ग शांति की अपील करते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने वीडियो में अपील की, ‘‘पुलिस ने मात्र तीन घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया है और शेष दोषियों को दो दिन में पकड़ने का वादा किया है। लोगों को शांति बनाए रखनी चाहिए।’’

ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखा।

बीड से 500 किलोमीटर दूर स्थित नागपुर शहर के कई इलाकों में 17 मार्च को हिंसा और आगजनी हुई थी।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से एक गव्हाणे ने पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें वह जिलेटिन की छड़ों के बंडल से खेलते और सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गव्हाणे कुआं खोदने का काम करता है। उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि उसने ये छड़े किसी लाइसेंसधारी विक्रेता से खरीदी हों।’’

ग्रामीण महाराष्ट्र में जिलेटिन की छड़ों का उपयोग आमतौर पर कुओं की खुदाई, खदानों और खानों में विस्फोट करने के लिए किया जाता है।

अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय अपराध शाखा घटना की जांच कर रही है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *