बीकाजी फूड्स 131 करोड़ रुपये में हेजलनट फैक्टरी का अधिग्रहण करेगी

Ankit
1 Min Read


नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल ने बुधवार को कहा कि वह त्वरित सेवा रेस्तरां (क्यूएसआर) क्षेत्र में उतरने के लिए 131.01 करोड़ रुपये में हेजलनट फैक्टरी फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में 53.02 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।


बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल ने बयान में कहा कि उसके पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बीकाजी फूड्स रिटेल लिमिटेड (बीएफआरएल) लखनऊ स्थित कैफे एवं मिठाई ब्रांड ‘द हेजलनट फैक्टरी’ (टीएचएफ) में 53.02 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 131.01 करोड़ रुपये का रणनीतिक निवेश करेगी।

बयान के मुताबिक, यह निवेश किस्तों में किया जाएगा और अगले दो वर्षों में इस अधिग्रहण के पूरा होने की उम्मीद है।

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण बीकाजी की पारंपरिक स्नैक्स कारोबार से आगे बढ़कर खुदरा क्यूएसआर, प्रीमियम मिठाई और बेकरी खंड में प्रवेश करने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

टीएचएफ के लखनऊ में छह स्टोर और कानपुर एवं दिल्ली में एक-एक स्टोर हैं। यह ब्रांड विशेष कॉफी, कारीगर मिठाई, बेकरी और पेस्ट्री के साथ-साथ कैफे मेनू की एक श्रृंखला प्रदान करता है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *