पटना, 28 मार्च (भाषा) बिहार सरकार ने शुक्रवार को भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास को बर्खास्त कर दिया। एक दिन पहले ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव हंस के खिलाफ धनशोधन जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई छापेमारी के दौरान दास के घर से नोट जब्त किए गए थे।
विभाग ने इस आशय का एक नोटिस जारी किया था जिसमें यह भी कहा गया था कि दास के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की जा रही है, जो सेवानिवृत्ति के बाद विस्तार पर थे
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने हंस के खिलाफ धनशोधन मामले में जांच के तहत कुछ लोगों के परिसरों पर छापे मारे और 11.64 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है।
पटना में सात स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे थे।
भाषा अनवर शोभना
शोभना