पटना, चार अप्रैल (भाषा) कांग्रेस नेता प्रवीण कुशवाहा से बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट और पार्टी में उपाध्यक्ष का पद दिलाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सहयोगी बताने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दो लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कुशवाहा ने आरोपी को दो लाख रुपये का भुगतान किया था।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य कुशवाहा ने पुलिस को बताया उन्हें एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने खुद को गांधी का सहयोगी कनिष्क सिंह बताया और दो लाख रुपये के बदले में उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट और उपाध्यक्ष पद दिलाने का वादा किया।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि ‘‘धोखेबाज’’ ने कुशवाहा को दिल्ली आने के लिए भी कहा। साथ ही आरोपी ने नेता से पटना के एक होटल में नकदी पहुंचाने के लिए कहा था।
बयान में कहा गया, ‘‘जब आरोपी के साथ आए व्यक्ति को रकम सौंपी गई तो उसने तुरंत वहां से भागने की कोशिश की।’’
इसमें कहा गया कि आरोपी रजत मालन को वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बयान में कहा गया कि गांधी मैदान पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा
प्रीति पवनेश
पवनेश