गोपालगंज (बिहार), नौ अगस्त (भाषा) बिहार पुलिस ने गोपालगंज जिले से करोड़ों रुपये मूल्य का एक ‘रेडियोधर्मी पदार्थ’ (50 ग्राम) बरामद किया है और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गोपालगंज पुलिस ने परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के अधिकारियों को भी इस संबंध में सूचित कर दिया है।
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को कुचायकोट थाना अंतर्गत बलथारी इलाके से तीनों को गिरफ्तार किया।’’
पूछताछ के दौरान उनके पास से 50 ग्राम महंगा रेडियोधर्मी पदार्थ ‘कैलिफोर्नियम’ और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस ने इस कैलिफोर्नियम की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया है।
जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस ‘रेडियोधर्मी पदार्थ’ का उपयोग परमाणु रिएक्टर को चालू करने, कोयला बिजली संयंत्रों को अनुकूलतम बनाने, कैंसर के उपचार और जमीन से तेल निकालने के लिए किया जाता है।
भाषा सं अनवर सिम्मी
सिम्मी