बिहार में नीतीश के नेतृत्व वाली राजग सरकार की इस साल विदाई तय है: तेजस्वी यादव |

Ankit
2 Min Read


पटना, एक जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को दावा किया कि नए साल में बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की विदाई तय है।


पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मनोनीत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के उनके आवास से निकलने के तुरंत बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

ऐसा माना जा रहा है कि यादव नए साल के दिन ही अपनी मां राबड़ी देवी के जन्मदिन को लेकर दिन में खान को आमंत्रित करने के लिए राजभवन गए थे।

खान, पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी बंगले में करीब 45 मिनट तक रुके और बाद में राजभवन लौट आए।

खान के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले हुई इस मुलाकात को लेकर यादव ने संवाददाताओं से कोई सवाल न करने का आग्रह किया और कहा कि एक साल से भी कम समय में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वे किसी भी उठा-पटक के बारे में अटकलें न लगाएं।

राजद नेता ने कहा, ‘‘ठंड बहुत है। खुद का बचाव जरूर करें, लेकिन कोई बेमतलब की अटकलें न लगाएं। नए साल में नई फसल और नई सरकार दिखेगी जो लोगों की पढ़ाई, कमाई, दवाई, सुनवाई और कार्रवाई की सरकार की जरूरतों के प्रति संवेदनशील होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नए साल में मेरे चाचा नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा। वह 20 साल से सत्ता में हैं। अगर एक ही फसल इतने लंबे समय तक बोई जाए तो मिट्टी बर्बाद हो जाती है। इसलिए, नीतीश जी और राजग के जाने का समय आ गया है।’’

भाषा अनवर खारी

खारी



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *