जमुई (बिहार), 9 अगस्त (भाषा) बिहार के जमुई जिले में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि सोनो थाना अंतर्गत पैलवाजन गांव में ओलायत उर्फ सोनू नामक एक व्यक्ति ने अपने घर में अपनी पत्नी नसरीन खातून और चार महीने की बेटी अलीशा की गला घोंटकर हत्या कर दी।
इसमें बताया गया कि स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
बयान के अनुसार, ‘‘अधिकारी जब घटनास्थल पहुंचे, तो उन्होंने ओलायत को खून से लथपथ पाया और उसका गला कटा हुआ था। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और बाद में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।’’
पुलिस के अनुसार, घटना के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की छानबीन जारी है।
भाषा सं अनवर सिम्मी
सिम्मी