पटना/ नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने सोमवार को नयी दिल्ली में ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 – एम्बेसडर्स मीट’ आयोजित किया। कार्यक्रम में उद्योग विभाग द्वारा बिहार में हाल के वर्षों में लागू की गई प्रमुख पहल, नई नीतियों, और निवेश के अनुकूल माहौल पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “नीति, जनसंख्या और जल स्रोत बिहार को खास बनाता है। यहां हम ऐसी नीतियों पर काम कर रहे हैं जो क्षेत्र विशेष के लिए हैं जैसे चमड़ा, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), स्टार्टअप, आदि।”
राज्य के वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे चौधरी ने कहा, “हमारी जनसंख्या हमारी ताकत है। यह न केवल बिहार को एक बड़ा बाजार बनाता है बल्कि मानव संसाधन का केंद्र भी बनाता है। पानी की प्रचुरता बिहार की भूमि को उत्पादन के मामले में श्रेष्ठ बनाता है।”
इनके अलावा, उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा एवं उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मेलन में शामिल हुए।
कार्यक्रम में विभिन्न देशों के राजदूत समेत लगभग 30 विदेशी मेहमानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय व्यापार संघों और व्यापार संवर्द्धन संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
यह कार्यक्रम 19-20 दिसंबर 2024 को पटना में आयोजित होने वाले ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का अंग था।
भाषा अनुराग
अनुराग