पटना, सात अप्रैल (भाषा) बिहार के भोजपुर जिले में जिला पुलिस एवं विशेष कार्य बल की संयुक्त टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक एके-47 राइफल और 43 कारतूस बरामद किये हैं। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फरार अपराधी हरेंद्र चौधरी उर्फ बुट्टन चौधरी के भाई उपेंद्र चौधरी और संजीत कुमार के रूप में हुई है।
बिहार पुलिस ने हरेंद्र चौधरी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। वह शस्त्र अधिनियम, हत्या, जबरन वसूली आदि के कम से कम 14 मामलों में वांछित है।
एसटीएफ के एक बयान के अनुसार, ‘‘उदवंत नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलाउर इलाके में हरेंद्र चौधरी के छिपे होने की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने एक परिसर में छापेमारी की।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘जब हरेंद्र चौधरी वहां नहीं मिला, तो पुलिस ने उसके भाई उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक एके-47 राइफल, दो मैगजीन एवं 43 कारतूस, इंसास राइफल की दो मैगजीन, दो ग्रेनेड और 8,550 रुपये नकद बरामद किए। बम निरोधक दस्ते ने दो ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया।’’
बयान में कहा गया है कि उपेंद्र की सूचना के आधार पर अधिकारियों ने इलाके में एक अन्य ठिकाने पर छापा मारा और संजीत कुमार को दो देसी पिस्तौल और छह कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।
इसमें कहा गया है, ‘दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हरेंद्र चौधरी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।’
भाषा रंजन माधव
माधव