बिहार दिवस के जरिए बिहारियों का साधने की जुगत में बीजेपी! कांग्रेस ने किया 60 दिन में PCC के कायापलट का दावा |

Ankit
3 Min Read


भोपाल: #SarkaronIBC24, बीजेपी जहां बिहार दिवस के जरिए बिहारियों का साधने की जुगत में है… वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस अपने संगठन में जान फूंकने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही है… कांग्रेस आलाकमान ने इस बार गुजरात और MP कांग्रेस के संगठन को दुरुस्त करने का जिम्मा अपने हाथों में लिया है… दावा 60 दिन में PCC के कायापलट का है…


MP में कांग्रेस पार्टी बेहाल है… संगठन का नामोनिशान जमीन पर नज़र नहीं आता…लगातार चुनावों में पार्टी की हार हो रही है…गुटबाजी चरम पर है, कोई नेता अपने लीडर को सुनने के लिए तैयार नहीं है… शायद इसलिए आलाकमान ने अब गुजरात और MP कांग्रेस के संगठन को दुरुस्त करने का जिम्मा अपने हाथों में लिया है…खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि 60 दिन के भीतर पार्टी अपने पैरों पर खड़ी नज़र आएगी…कांग्रेस का दावा है कि पार्टी पिछले 20 सालों से लगातार हार का सामना कर रही है इसलिए अब पंचायत,मोहल्ले से प्रदेश स्तर तक बड़े बदलाव करने जरूरी हो गए हैं…।

READ MORE:  गोरखपुर : घर में रेलवे के सेवानिवृत्त अधिकारी और उनके बेटे का शव मिला

जाहिर है कांग्रेस का संगठन भाजपा से मुकाबला नहीं कर पा रहा…हालात ऐसे हो गए हैं कि पिछले चुनावों तक मौजूद विधायको,पूर्व सांसदों,जिलाध्यक्षों और 20 हजार से ज्यादा प्रमुख पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थाम लिया है…अब AICC ने तय किया है कि जिलाध्यक्षों को मजबूत किया जाएगा, उनकी ताकत बढ़ाई जाएगी…यानी अब जिलाध्यक्ष विधायको से भी ज्यादा ताकतवर होंगे… उम्र के क्राइटेरिया में भी बदलाव करते हुए जिलाध्यक्षो के लिए 60 और ब्लॉक अध्यक्षों के लिए 45 की उम्र करने की तैयारी में आलाकमान है…हालांकि कांग्रेस की तैयारियों से भाजपा इत्तेफाक नहीं रखती..।

READ MROE: शाह परिवार के वंशज ने फडणवीस से रायगढ़ किले से श्वान का स्मारक हटाने का आग्रह किया

फिलहाल कांग्रेस बुरे दौर से गुजर रही है…पटवारी को अध्यक्ष बने सालभर से ज्यादा का समय बीत चुका है…बावजूद इसके प्रदेशभर में कांग्रेस का संगठन तैयार नहीं हो सका है…कांग्रेस अब 60 से 90 दिनों के भीतर नए तेवर और नए चेहरे के साथ मैदान में उतरने के दावे कर रही है…खैर,कांग्रेस के दावे के मुताबिक पार्टी की वापसी देखना भी बेहद दिलचस्प होगा…।

नवीन कुमार सिंह, IBC24, भोपाल



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *