गया, 25 सितंबर (भाषा) बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बुधवार को अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए गया जिले में स्थित विष्णुपद मंदिर में पिंडदान किया।
विष्णुपद मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने पत्रकारों से कहा, ‘राज्यपाल ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए विष्णुपद मंदिर में ‘पिंडदान’ अनुष्ठान और ‘जल तर्पण’ किया।’
राज्यपाल के दौरे के लिए मंदिर परिसर और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
गत 17 सितंबर से शुरू हुए पितृपक्ष मेले के दौरान देश-विदेश से 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के इस बार आने की उम्मीद जताई गई है ।
भाषा सं अनवर नोमान
नोमान