मुजफ्फरपुर (बिहार), 24 अगस्त (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिन पहले लापता हुई तीन साल की बच्ची का शव शनिवार को उसके घर के पास सामान रखने वाले एक बैग में मिला । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि बच्ची निराला निकेतन इलाके की रहने वाली थी और उसके पिता के मुताबिक, वह शुक्रवार दोपहर अपनी मां के साथ एक समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकली थी।
मिठनपुरा थाने के एसएचओ राम इकबाल ने बताया, ‘‘बच्ची के पिता ने कहा कि मां और बेटी घर नहीं लौटीं और वह पत्नी से संपर्क नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि उनका मोबाइल फोन पहुंच से बाहर था।’’
उन्होंने बताया कि आज उनके पड़ोसियों ने पुलिस को उनके घर के पास झाड़ियों में छिपे एक बैग के बारे में सूचना दी और जब हमने उसे खोला, तो हमें शव मिला ।”
उन्होंने कहा, ‘‘हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ’’
एसएचओ ने यह भी बताया कि लड़की की मां के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाकर उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
भाषा रंजन जोहेब
जोहेब