जमुई, एक मार्च (भाषा) बिहार के जमुई जिले में अवैध खनन गतिविधियों की सूचना मिलने पर पतौना-दौलतपुर घाट पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर बालू माफिया के अज्ञात सदस्यों ने कथित तौर पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह गोलीबारी शनिवार सुबह हुई थी और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
जमुई पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘पुलिस को सूचना मिली की पतौना-दौलतपुर घाट पर कुछ लोग अवैध तौर पर बालू खनन में संलिप्त हैं, जिसके बाद एक टीम वहां पहुंची और छापेमारी शुरू की गई।’’
इसमें कहा गया, ‘‘पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचने पर अवैध खनन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे लगभग आठ से दस ट्रैक्टर को घेर लिया। अचानक अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर 9 से 10 राउंड गोलीबारी की… बचाव में पुलिस ने भी जवाबी गोलीबरी की, लेकिन आरोपी ट्रैक्टर समेत मौके से भागने में सफल रहे।’’
बयान में कहा गया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने एक ट्रैक्टर जब्त कर लिया है।
इसमें कहा गया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। बयान में कहा गया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन