वाशिंगटन, 24 दिसंबर (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को सोमवार को बुखार आने के बाद वाशिंगटन स्थित जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया।
क्लिंटन (78) के प्रवक्ता एंजिल यूरेना ने एक बयान में कहा कि उन्हें शाम को जांच और निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यूरेना के मुताबिक, ‘‘वह अच्छे हैं और अपनी बेहतर देखभाल से खुश हैं।’’
जनवरी 1993 से जनवरी 2001 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे क्लिंटन ने नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए प्रचार किया था।
एपी वैभव खारी
खारी